CG Accident News : कांकेर में रफ्तार का कहर, NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा, महिला समेत 2 की मौत

0
13

कांकेर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कांकेर जिले में नेशनल हाइवे-30 पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी, जिससे महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगांव के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

पुलिस के मुताबिक, हादसे में घायल सभी लोगों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शवों का पोस्टमार्टम, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने मृतकों के शवों को बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतकों की पहचान और हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर हादसे की वजह तेज रफ्तार और वाहन का अनियंत्रित होना मानी जा रही है।

NH-30 पर बार-बार हो रहे हादसे

स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे-30 पर लगातार तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद न तो रफ्तार पर लगाम लग रही है और न ही सड़क सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस ने अपील की है कि वाहन चालक तेज रफ्तार से बचें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here