लाइक-शेयर टास्क के जाल में फंसी स्कूल प्राचार्या, 22 लाख से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी

0
14

रायपुर। सोशल मीडिया पर लाइक-शेयर कर मुनाफा कमाने का लालच एक स्कूल की प्राचार्या को भारी पड़ गया। इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी के जरिए टास्क पूरा कर कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 22 लाख 91 हजार 541 रुपये की ठगी कर ली। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला रायपुर के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र स्थित भवानी नगर कोटा का है। पीड़िता सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश हायर सेकेंड्री स्कूल की प्रभारी प्राचार्या मनीषा कुलदीप हैं।

टेलीग्राम ग्रुप से शुरू हुआ ठगी का खेल

पीड़िता के अनुसार, 20 सितंबर 2025 को उन्हें “क्वालिटी टास्क लिंकेज” नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में ऑनलाइन टास्क पूरा कर इनकम कमाने की जानकारी दी जा रही थी। शुरुआत में इंस्टाग्राम और फेसबुक पोस्ट पर लाइक-शेयर करने को कहा गया।

विश्वास जीतने के लिए ठगों ने पहले 150 रुपये और 500 रुपये जमा कराने पर मुनाफा भी दिया। इसके बाद बताया गया कि टास्क पूरा करने पर उन्हें 5,03,220 रुपये मिलेंगे। शुरुआती तौर पर 15 हजार रुपये खाते में आने से प्राचार्या को सिस्टम पर भरोसा हो गया।

‘खाता सीज’ का बहाना, फिर लगातार वसूली

इसके बाद ठगों ने यह कहकर डराया कि निकासी के दौरान “एक शून्य ज्यादा लग गया”, जिससे खाता सीज हो गया है। इसे ठीक करने के नाम पर पहले 1.60 लाख रुपये और फिर अलग-अलग बहानों से लगातार रकम जमा कराई जाती रही।
पीड़िता ने गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, यहां तक कि पति और भाई से उधार लेकर कुल 21.91 लाख रुपये से अधिक जमा कर दिए। इसके बावजूद पैसा वापस नहीं मिला। जब पीड़िता ने रकम लौटाने की मांग की, तो ठगों ने ग्रुप में जवाब देना भी बंद कर दिया।

730 खातों की जांच में जुटी पुलिस

शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज किया है। जांच में सामने आया है कि ठगों ने कर्नाटक बैंक, एसबीआई, बंधन बैंक, केनरा बैंक सहित कई खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। पुलिस अब करीब 730 खातों की जांच में जुटी हुई है।

एक साल में 11 करोड़ से ज्यादा की साइबर ठगी

पुलिस के मुताबिक, लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग मुनाफे के लालच में ठगी का शिकार हो रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, रायपुर जिले में वर्ष 2025 के दौरान 11 करोड़ रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ चुके हैं।

👉 पुलिस की अपील: सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर मिलने वाले “लाइक-शेयर टास्क”, “गारंटीड मुनाफा” और “आसान कमाई” जैसे ऑफर्स से सावधान रहें, किसी अनजान लिंक या ग्रुप पर भरोसा न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here