
रायपुर | cg dastak
रायपुर पुलिस ने “ऑपरेशन सायबर प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 लाख 35 हजार रुपये नकद, लैपटॉप, मोबाइल फोन, कार समेत कुल करीब 80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।

यह संयुक्त कार्रवाई एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गंज पुलिस ने की है। कार्रवाई सिंधु भवन पार्किंग, पाठक हॉस्पिटल रोड के पास की गई, जहां एक चारपहिया वाहन में बैठकर आरोपी ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
कैसे पकड़ा गया सट्टा गिरोह
दिनांक 08 जनवरी 2026 को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना गंज क्षेत्र में कुछ लोग कार के अंदर बैठकर ऑनलाइन बैटिंग साइट्स के जरिए सट्टा संचालित कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन की तलाशी ली, जहां चार आरोपी लैपटॉप और मोबाइल के जरिए सट्टा चलाते पाए गए।
जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन बैटिंग साइट्स की आईडी बेचकर कमीशन के आधार पर अवैध कमाई कर रहे थे।
इन बैटिंग साइट्स का कर रहे थे इस्तेमाल
- Allpanelexch.com
- Power7777.com
- Powerexch.com
- Classicexch99.com
आरोपी मास्टर आईडी के जरिए ग्राहकों को सट्टा खेलने की आईडी उपलब्ध कराते थे।
क्या-क्या हुआ जब्त
- 💰 नगद राशि: ₹50,35,000
- 💻 लैपटॉप: 02
- 📱 मोबाइल फोन: 10
- 🚗 हुंडई टक्सन कार (CG 04 NQ 7745)
- 🛂 पासपोर्ट, एटीएम कार्ड, चेकबुक, कैलकुलेटर
- 🔒 बैंक खातों में करोड़ों रुपये होल्ड
👉 कुल जब्ती की अनुमानित कीमत ₹80 लाख बताई जा रही है।

पहले भी जेल जा चुके हैं आरोपी
मुख्य आरोपी रितेश गोविंदानी और विक्रम राजकोरी पहले भी सट्टा, बलवा और प्रतिबंधित सामग्री के मामलों में जेल जा चुके हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों की लग्जरी लाइफस्टाइल और विदेश यात्रा भी जांच के दायरे में थी।
गिरफ्तार आरोपी
- रितेश गोविंदानी (32) – शंकर नगर, रायपुर
- मोह. अख्तर (32) – मौदहापारा, रायपुर
- विक्रम राजकोरी (32) – सुंदर नगर, रायपुर
- सागर पिंजानी (30) – अश्वनी नगर, रायपुर

इन धाराओं में केस दर्ज
- छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 – धारा 7
- बीएनएस – धारा 112(2)
- आईटी एक्ट – धारा 66(C)
पुलिस का कहना है कि आईडी लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
🔴 रायपुर पुलिस का साफ संदेश:
ऑनलाइन सट्टा और साइबर अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।










