Raipur Sarona Chowk पर RTO की स्पेशल चेकिंग, स्लीपर बसों पर खास नजर

0
73

रायपुर | cg dastak

राजधानी रायपुर के सरोना चौक पर आज गुरुवार सुबह 10 बजे से RTO द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत स्लीपर बसों की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह चेकिंग केवल सरोना चौक तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे क्षेत्र में RTO द्वारा इसी तरह का अभियान चलाया जा रहा है।

 

मौके पर मौजूद अधिकारियों से जब cg dastak की टीम ने चेकिंग को लेकर जानकारी ली, तो अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल कार्रवाई जारी है और विस्तृत जानकारी पंडरी RTO कार्यालय से मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, पूरी कार्रवाई समाप्त होने के बाद ही आधिकारिक विवरण साझा किया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान बसों के दस्तावेज, परमिट, फिटनेस, टैक्स, ओवरलोडिंग और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की जा रही है। खासतौर पर लंबी दूरी की स्लीपर बसों को इस अभियान में फोकस किया गया है।

RTO की इस कार्रवाई से बस संचालकों में हड़कंप का माहौल है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

cg dastak इस चेकिंग अभियान से जुड़ी आगे की अपडेट पर नजर बनाए हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here