
रायपुर | cg dastak
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल बकाया को लेकर सियासत गरमा गई है। रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर मंत्री, सांसद और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किए जाने का गंभीर मुद्दा उठाया है।

⚠️ CSEB पर बढ़ रहा आर्थिक दबाव
प्रमोद दुबे ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (CSEB) पर लगातार आर्थिक बोझ बढ़ रहा है, क्योंकि प्रभावशाली जनप्रतिनिधि और अधिकारी समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि जब इन पदों पर बैठे लोगों को भारी वेतन, भत्ते और सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं, तो फिर बिजली बिल पटाने में लापरवाही क्यों?
👤 इन नामों का किया गया उल्लेख
पत्र में प्रमोद दुबे ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा सहित सांसदों, अन्य मंत्रियों और कुछ आईएएस अधिकारियों के नामों का उल्लेख किया है।
❓ “क्या यह विशेष छूट सरकार दे रही है?”
प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री से सीधे सवाल किया है कि
“क्या मंत्रियों, सांसदों और अधिकारियों को बिजली बिल न पटाने की कोई विशेष छूट सरकार की ओर से दी जा रही है?”
उन्होंने यह भी लिखा कि एक ओर सरकार और मंत्री सुशासन, ईमानदारी और टैक्स भुगतान पर भाषण देते हैं, वहीं दूसरी ओर खुद नियमों का पालन नहीं करते।
📢 रसीद सार्वजनिक करने की मांग
पूर्व सभापति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सभी मंत्री, सांसद और अधिकारी अपने बिजली बिल का भुगतान कर उसकी रसीद सार्वजनिक करें, ताकि आम जनता में यह संदेश जाए कि कानून सभी के लिए बराबर है।
👉 cg dastak की नजर में यह मामला केवल बिजली बिल का नहीं, बल्कि सुशासन और जवाबदेही की कसौटी बन चुका है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री इस पत्र पर क्या कार्रवाई करते हैं।










