
सक्ती | CG DASTAK
छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को एक युवक ने सत्संग कर रही बुजुर्ग महिलाओं पर अचानक डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में तीन बुजुर्ग महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
बिना किसी विवाद के किया हमला
जानकारी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब कुछ बुजुर्ग महिलाएं एक कमरे में बैठकर सत्संग कर रही थीं। तभी एक युवक वहां पहुंचा और बिना किसी कहासुनी या विवाद के महिलाओं पर डंडे से ताबड़तोड़ वार करने लगा। अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और महिलाएं जान बचाकर इधर-उधर भागने लगीं।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
हमले की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में युवक को अचानक हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है।
स्थानीय लोगों ने पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घायल महिलाएं अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल तीनों बुजुर्ग महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।










