भारतमाला मुआवजा घोटाला: रायपुर–महासमुंद में ED का बड़ा एक्शन, 9 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

0
102

रायपुर | CG DASTAK
छत्तीसगढ़ में भारत माला प्रोजेक्ट मुआवजा घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार तड़के रायपुर और महासमुंद में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीमों ने हरमीत खनूजा समेत उनके सहयोगियों और संबंधित अधिकारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

🔎 7 टीमों ने एक साथ दी दबिश
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की 7 अलग-अलग टीमों ने सुबह-सुबह एक साथ कार्रवाई करते हुए करीब 9 ठिकानों पर छापे मारे। फिलहाल ईडी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और महत्वपूर्ण दस्तावेजों व डिजिटल उपकरणों की गहन जांच कर रहे हैं।

🚗 महासमुंद में कारोबारी के घर छापा
महासमुंद में ईडी की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और बसंत कॉलोनी स्थित कारोबारी जशबीर सिंह बग्गा के निवास पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि जशबीर सिंह बग्गा होंडा शोरूम के मालिक हैं। ईडी अधिकारी उनके घर पर दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।

❓ क्या है भारतमाला परियोजना मुआवजा घोटाला

छत्तीसगढ़ में भारत माला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम तक 950 किलोमीटर सड़क निर्माण
रायपुर–विशाखापट्टनम फोरलेन
दुर्ग से आरंग तक सिक्स लेन सड़क
का निर्माण प्रस्तावित है। इस परियोजना के लिए बड़ी संख्या में किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई, लेकिन आरोप है कि—
कई किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला
कुछ मामलों में फर्जीवाड़ा और अनियमितता हुई
मुआवजा वितरण में बड़े स्तर पर घोटाला किया गया

🏛️ विधानसभा तक पहुंचा था मामला
इस घोटाले का मुद्दा विधानसभा बजट सत्र 2025 के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सदन में उठाया था। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का निर्णय लिया गया, जिसके तहत अब ईडी की यह बड़ी कार्रवाई सामने आई है।

जांच जारी
फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है। दस्तावेजों की जांच के बाद अटैचमेंट, पूछताछ और आगे की कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। आने वाले समय में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here