
सक्ती। हाल ही में एक महिला डीएसपी पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में आए कारोबारी दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन अब खुद नई मुसीबतों में घिरते नजर आ रहे हैं। सक्ती पुलिस अधीक्षक (SP) के पास दीपक टंडन के खिलाफ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि कोयला टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे लाखों की ठगी की गई है।
यह शिकायत सक्ती निवासी किशन शर्मा ने दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
- शिकायतकर्ता किशन शर्मा (निवासी वार्ड क्र. 6, गुरुद्वारा वार्ड, सक्ती) के अनुसार:
- पहली मुलाकात: मार्च 2022 में उनकी मुलाकात दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन से हुई थी।
- झांसा: दीपक टंडन ने खुद को बड़े लोगों और शासन-प्रशासन में अच्छी पकड़ वाला बताया और कोयला का बड़ा टेंडर (Coal Tender) दिलाने का वादा किया।
- लेन-देन: झांसे में आकर किशन शर्मा ने दीपक टंडन को 15,00,000 (पंद्रह लाख) रुपये दे दिए।
बाउंस चेक और बंद खाता
रुपये लेने के बाद जब टेंडर नहीं मिला, तो दबाव बनाने पर दीपक टंडन ने सुरक्षा के तौर पर दो चेक दिए थे:
- चेक क्रमांक 009268: राशि 4,00,000 रुपये (एचडीएफसी बैंक)।
- चेक क्रमांक 000013: (वार्षिक चेक)।
जब पीड़ित ने ये चेक बैंक में लगाए, तो पता चला कि दीपक टंडन का उक्त बैंक खाता काफी पहले ही बंद हो चुका है। किशन शर्मा का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर बंद खाते का चेक दिया गया, जो स्पष्ट रूप से धोखाधड़ी है।
पुलिस से गुहार: धारा 318 के तहत हो कार्रवाई
पीड़ित ने 13 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मांग की है कि दीपक टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि दीपक टंडन हाल ही में अन्य विवादों के कारण भी चर्चा में रहे हैं, ऐसे में यह नया मामला उनकी मुश्किलें बढ़ा सकता है।










