
बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के बुंदेला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत और उसके बाद जबरन अंतिम संस्कार के आरोपों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। प्रेम विवाह के 5 साल बाद 23 वर्षीय जया सांडे की घर पर अचानक मौत हो गई। पति और ससुराल वालों ने मायके वालों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बाद में मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के बाद, दफन किए जाने के 10 दिन बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया। अब शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
क्या हुआ था 27 नवंबर को?
जानकारी के अनुसार, जया सांडे 27 नवंबर की सुबह घर का काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसने ससुराल वालों को बताया और कुछ देर के लिए आराम करने चली गई।
कुछ समय बाद जब परिजन उसे देखने पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पाई गई। ससुराल वालों ने तुरंत इसकी सूचना गांव व मायके वालों को दी।
मायके वालों ने लगाए गंभीर आरोप
जया की मौत की खबर मिलते ही मायके वाले पहुंचे और ससुराल पक्ष पर विवाद हुआ। उन्होंने जया की हत्या का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की।
गांव वालों के समझाने पर मायके पक्ष ने अंतिम संस्कार की अनुमति दी, लेकिन बाद में वे शिकायत लेकर थाने पहुंच गए।
10 दिन बाद कब्र खोदकर निकाला गया शव
मायके पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए—
- एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी से अनुमति
- राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी
- पुलिस बल की तैनाती के साथ
जया का शव कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया पूरी की।
अब शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों पर आगे की कार्रवाई होगी।

जांच जारी
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या, साजिश, या अन्य किसी कारण को लेकर स्पष्ट दिशा मिलेगी। फिलहाल, मायके पक्ष के आरोपों की जांच जारी है।










