रायपुर में इंडिया–साउथ अफ्रीका वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को, आज शाम दोनों टीमें पहुंचेंगी

0
101

रायपुर। रांची में जीत के साथ सीरीज़ की शानदार शुरुआत करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार शाम रायपुर पहुंचेगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी चार्टर्ड फ्लाइट से रायपुर आएगी। दोनों टीमें मंगलवार को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस सत्र में हिस्सा लेंगी — दक्षिण अफ्रीका दोपहर 1:30 बजे और भारत शाम 5:30 बजे।

3 दिसंबर को वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

पिच और आउटफील्ड की तैयारी ज़ोरों पर

बीसीसीआई क्यूरेटर्स ने मैदान और पिच टेकओवर कर लिया है। उनके अनुसार—

  • रायपुर स्टेडियम की आउटफील्ड रांची से तेज रहेगी।
  • नियमित फर्टिलाइज़र, समय पर वाटरिंग और खुली धूप के कारण मैदान बेहतर स्थिति में है।
  • पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होगी।
  • दूसरे सत्र में ओस (Dew) के कारण गेंदबाजों को मुश्किल होगी, खासकर लक्ष्य बचाने वाली टीम को।
  • क्यूरेटर्स रात में पिच को ओस से बचाने के लिए ढंक रहे हैं और दिन में हल्के रोलर से रोलिंग कर रहे हैं।

टिकट काउंटर को लेकर असमंजस

ऑनलाइन टिकट लेने वाले दर्शकों को 2 दिसंबर की शाम तक बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम से फिजिकल टिकट मिलेंगे।

क्रिकेट संघ ने नवा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास अस्थायी टिकट काउंटर की अनुमति मांगी थी, लेकिन जवाब न मिलने से 3 दिसंबर को टिकट काउंटर को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

पहली बार रायपुर में स्पाइडर कैमरा

बीसीसीआई की ब्रॉडकास्ट टीम ने—

  • मैदान के बीचों-बीच स्पाइडर कैमरा लगाने की तैयारी शुरू की है।
  • 4K क्वालिटी के 40 अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं।
  • स्टेडियम में विज्ञापन बोर्ड लगाने का कार्य भी 1 दिसंबर से शुरू हो गया है।

दर्शकों में उत्साह

रायपुर में वनडे मैच हमेशा दर्शकों की विशाल भीड़ खींचते हैं। इस बार मैदान की आउटफील्ड, नई टेक्नोलॉजी और रोचक सीरीज़ की वजह से रोमांच और बढ़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here