
जामुल। बढ़े बिजली बिल, लगातार बिजली कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने इस बार खुलकर विरोध जताने का फैसला किया है। इसी कड़ी में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी जामुल द्वारा 1 दिसंबर 2025 (सोमवार) को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का नाम “जबर गोहार” रखा गया है, जिसका उद्देश्य सरकार और बिजली विभाग की उदासीनता के खिलाफ आवाज उठाना है।

धरना कार्यक्रम सुबह 10 बजे, रावण भाठा जामुल में रखा गया है। इसके बाद आंदोलनकारियों का जमावड़ा CSEB बिजली ऑफिस जामुल के सामने होगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि—
- घर-घर में बिजली बिल बेहिसाब बढ़ाए जा रहे हैं।
- बिजली कटौती और लो-वोल्टेज से जीवन अस्त-व्यस्त है।
- बिजली तारों के बदले अब भी असुरक्षित नंगे तार लगे हुए हैं।
- खुले ट्रांसफॉर्मरों के कारण दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है।
आंदोलन में शामिल पदाधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी आवाज दर्ज कराने की अपील की है। उनका कहना है कि यह संघर्ष आम जनता की समस्याओं को हल करने के लिए बड़ी पहल है और इसमें सभी की भागीदारी आवश्यक है।










