सीएम साय परिवार संग पीएम मोदी से मिले, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेश में दिखा सांस्कृतिक सौंदर्य

0
122

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे। इस मुलाकात की खास बात रही कि सीएम की पत्नी और दोनों बेटियाँ पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में नजर आईं, जिसने वहां उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और राज्य की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर खूबसूरती से प्रदर्शित किया।

इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान पारिवारिक गर्मजोशी और सरलता का दृश्य साफ झलकता दिखा।

सीएम की पत्नी और बेटियों द्वारा पहनी गई छत्तीसगढ़ी लुगड़ा-साड़ी, रंग-बिरंगे गहने और पारंपरिक आभूषणों ने इस मुलाकात को और भी खास बना दिया। सोशल मीडिया पर भी इन तस्वीरों को काफी सराहा जा रहा है।

यह मुलाकात न सिर्फ राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी छत्तीसगढ़ की पहचान को सुंदर तरीके से प्रदर्शित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here