
कोरबा। SECR रेलवे मंडल से एक दुखद घटना सामने आई है। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के गेवरा छोर पर 24 नवंबर को ओएचई लाइन की चपेट में आए निजी कर्मचारी श्याम चौहान ने 5 दिनों तक मौत से लड़ने के बाद शनिवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई पूरी कर ली है।
जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर की सुबह ART राहत वैन पर रूफ पेंटिंग का काम किया जा रहा था। इसके लिए सुबह 10:10 बजे OHE ब्लॉक लिया गया था। शाम 4:10 बजे कैंसल मेमो जारी हुआ और 4:20 बजे ओएचई लाइन चार्ज की गई। केवल 2 मिनट बाद यानी 4:22 बजे श्याम चौहान अचानक करंट की चपेट में आकर नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह झुलस गया।
गंभीर हालत में उसे कोरबा जिला अस्पताल लाया गया, जहां से रेफर कर बिलासपुर बर्न एंड ट्रॉमा रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, श्याम के शरीर का 30 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था। लगभग 5 दिन तक जीवन-मृत्यु से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया।
श्याम चौहान कोरबा रेलवे कॉलोनी रनिंग रूम के पीछे रहता था। उसकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है, वहीं घटना ने रेलवे सुरक्षा मानकों पर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।










