
बिलासपुर। मस्तूरी गोलीकांड मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। इस वारदात का मास्टरमाइंड कांग्रेस से निकाला गया नेता विश्वजीत अनंत निकला है। पुलिस ने इस मामले में कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि जमीन विवाद और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद सभी आरोपी फरार थे। एसएसपी ने बताया कि 3 एएसपी के नेतृत्व में 6 टीमें गठित की गई थीं, जिन्होंने लगातार तलाश कर आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 देशी पिस्टल, 1 देशी कट्टा और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि घटना की पूर्व योजना बनाकर गोलीबारी की गई थी, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
बता दें कि मस्तूरी इलाके में बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे में इस गोलीकांड का पर्दाफाश कर दिया।










