दहेज की यातना से तंग सृष्टि ने लिखा दर्दभरा पत्र, बोली– “पापा, मेरा चीरहरण हुआ”, फिर दी जान

0
130

जगदलपुर। बस्तर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां दहेज प्रताड़ना से परेशान एक महिला ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सृष्टि उर्फ प्रिया गुप्ता ने अपने पिता के नाम सुसाइड नोट में लिखा – “पापा, आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ, पूरा परिवार मिलकर मेरा चीरहरण किए।”

पत्र लिखने के कुछ ही देर बाद सृष्टि ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, सृष्टि की शादी 12 साल पहले बिहार के रोहतास निवासी सत्येंद्र गुप्ता से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे ससुराल पक्ष द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। 15 अक्टूबर को फिर से उसके साथ मारपीट की गई, जिसके बाद उसने यह दर्दनाक कदम उठाया।

सृष्टि के पिता की शिकायत पर करपावंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने पति सत्येंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सास और जेठ पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मृतका के सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल वालों ने वस्त्रहीन कर उसके साथ मारपीट की थी।

पुलिस अब पूरा मामला दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत जांच में ले रही है। इस घटना से स्थानीय क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और महिला सुरक्षा को लेकर सवाल एक बार फिर उठ खड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here