
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार वन मंडल के अर्जुनी वन परिक्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां करंट वाले तार की चपेट में आने से मादा बायसन की मौत हो गई। मृत बायसन गर्भवती थी और गर्भ में सात माह का बच्चा पल रहा था।
जानकारी के अनुसार, शिकारियों ने वन्यजीवों के शिकार के लिए करंट वाला तार बिछाया था। दुर्भाग्यवश उसी में फंसकर मादा बायसन की मौके पर ही मौत हो गई।

मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया।
वन मंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर वन आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब अर्जुनी वन क्षेत्र में बायसन की मौत का मामला सामने आया हो। पहले भी इस तरह की घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं, जिससे स्पष्ट है कि वन्यजीव संरक्षण में लापरवाही जारी है।
वन विभाग ने अब शिकारियों की तलाश तेज कर दी है और क्षेत्र में ड्रोन व गश्ती दलों की निगरानी बढ़ा दी गई है। हालांकि वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर अब भी गंभीर खतरा बरकरार है।










