
जांजगीर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने रमन नगर इलाके में जुआ फड़ पर दबिश देकर 6 पटवारी समेत 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जुआरियों में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ज्योतिष सर्वे (बिलासपुर) भी शामिल हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रमन नगर में रवि राठौर के घर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने जुआ खेलते हुए 6 पटवारी और 2 अन्य व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा।
गिरफ्तार पटवारियों में —
- ज्योतिष सर्वे (बिलासपुर) – कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, पटवारी संघ
- गोविंद कंवर (कोरबा)
- उमेश पटेल (सक्ति)
- हेमचंद तिवारी, राहुल प्रताप सिंह और देवेश अम्बष्ट (जांजगीर) शामिल हैं।
- वहीं अन्य दो जुआरी हरीश सिंह (ऑपरेटर) और रवि राठौर (स्थानीय निवासी) बताए जा रहे हैं।
पुलिस ने मौके से ₹40,000 नगद, 6 मोबाइल फोन, 2 कार और 2 स्कूटी जब्त की है।

सभी के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक हल्कों में हड़कंप मचा हुआ है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि पकड़े गए जुआरियों में पटवारी संघ के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हैं।










