
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर से कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठाने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बलंगी पुलिस चौकी के ठीक सामने शराब के नशे में धुत एएसआई और आरक्षक की खुलेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल, दो अलग-अलग वीडियो सामने आए हैं — एक में एएसआई नंदराम और दूसरे में आरक्षक सुरेंद्र दिखाई दे रहे हैं। दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में सड़क पर लड़खड़ाते नजर आए। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी के सामने ही उनकी जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने यह पूरी घटना हो रही है, लेकिन मौके पर कोई पुलिस अधिकारी हस्तक्षेप नहीं करता।
जानकारी के अनुसार, एएसआई नंदराम का जशपुर जिले में महीनेभर पहले ट्रांसफर हो चुका था, मगर वे अभी तक रिलीव नहीं हुए थे। घटना सामने आने के बाद उन्हें तत्काल रिलीव कर दिया गया है।
⚖️ अब सवाल ये — किस पर होगी कार्रवाई?
नशे में धुत होकर ड्यूटी की मर्यादा तोड़ने वाले पुलिसकर्मी पर, या उन लोगों पर जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई की?
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, यह घटना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करती है जब पुलिसकर्मी ही चौकी के सामने सुरक्षित नहीं, तो आम जनता कीसुरक्षा का क्या भरोसा?










