
दुर्ग। दीपावली के अवसर पर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दुर्ग के दीपक नगर में पटाखा जलाते समय तीन वर्षीय बालक अभिषेक यादव बुरी तरह झुलस गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, अभिषेक यादव पटाखा जला रहा था, तभी अचानक पटाखे में बारूद के साथ जोरदार धमाका हुआ। धमाके से अभिषेक का चेहरा और हाथ आग की चपेट में आ गया। अचानक हुई घटना से आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब बच्चे के चेहरे पर आग की लपटें दिखाई दीं, तब पड़ोसी और परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाकर उसे अस्पताल ले जाया गया।

झुलसे हुए बच्चे को जिला अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के चेहरे और हाथ में गंभीर जलन है।
बताया गया है कि बच्चे के पिता मजदूरी का काम करते हैं और आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं हैं कि बच्चे का इलाज अच्छे अस्पताल में करा सकें। आसपास के लोगों ने आपस में राशि एकत्रित कर पीड़ित परिवार की मदद की है। वहीं, अभिषेक के पिता ने लोगों से आर्थिक सहायता की अपील की है।










