गरियाबंद में शातिर चोर गिरोह का भंडाफोड़ — पिता-पुत्र समेत 6 गिरफ्तार, लाखों के मोबाइल और जेवर जब्त

0
39

गरियाबंद। जिले की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सूने मकानों और दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड पिता-पुत्र समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 96 मोबाइल फोन, लाखों के सोने-चांदी के जेवर और चोरी के पैसों से खरीदी गई ब्रेजा कार व बाइक जब्त की गई है।

एसपी निखिल राखेचा ने बताया कि यह गिरोह ओडिशा के नवरंगपुर जिले के बारिगुड़ा का रहने वाला है। गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह के प्रमुख सूरज बारीक (21 वर्ष), उसका पिता भुवनेश्वर बारीक (39 वर्ष), भूपेंद्र नेताम (20 वर्ष), लिंगराज नेताम (22 वर्ष), देवबंद निवासी खरीदार देवाशीष राउत रॉय, और रायपुर की प्रीत मिस्त्री शामिल हैं। सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

🔍 कैसे हुआ खुलासा :

पुलिस के मुताबिक, 31 मार्च से 14 अक्टूबर के बीच आरोपियों ने अलग-अलग इलाकों में सूने मकानों और दुकानों में सेंधमारी कर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया। देवभोग और अमलीपदर थानों में दर्ज चार मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की थी।

मुख्य आरोपी भुवनेश्वर बारीक अपने बेटे और दो सहयोगियों के साथ देवभोग के राजापारा इलाके में किराए के मकान में रहकर इलाके में रेकी करता था।

14 अक्टूबर को गिरोह ने अमलीपदर स्थित एक मोबाइल दुकान से 96 मोबाइल फोन चोरी किए थे। इनमें से 10 मोबाइल देवबंद के कारोबारी को बेच दिए गए थे।

📱 मोबाइल की चोरी बनी गले की फांस :

21 अक्टूबर को चोरी किए गए तीन मोबाइल एक्टिव हुए, जिसके बाद गरियाबंद साइबर सेल ने लोकेशन ट्रेस की। टीम ने तुरंत घेराबंदी कर देवभोग के किराए के मकान पर छापा मारा, जहां आरोपी भुवनेश्वर अपनी तीसरी पत्नी के साथ रह रहा था।

छापेमारी में बाकी के 86 मोबाइल फोन, चोरी के जेवरात और नकदी बरामद की गई।

💎 जेवर चोरी की घटनाओं का भी खुलासा :

  • पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने
  • 31 मार्च को देवभोग थाने के सामने सरकारी कर्मचारी शेष नारायण के सूने मकान से चोरी की,
  • इसके बाद देवभोग और उरमाल के दो ज्वेलरी शॉप से चांदी और सोने के जेवर चुराए थे।
  • पुलिस की एक टीम ने रायपुर में दबिश देकर 2 किलो चांदी और सोने के गहने बरामद किए।
  • खरीदारों को भी गिरफ्तार किया गया है।

🧾 जब्त सामान का विवरण:

  • 96 नग मोबाइल फोन — ₹12 लाख 10 हजार 400
  • सोना-चांदी के जेवर — लगभग ₹8 लाख
  • ब्रेजा कार और बाइक — लगभग ₹7 लाख

➡️ कुल बरामद संपत्ति – लगभग ₹27 लाख मूल्य की

⚖️ कानूनी कार्रवाई:

आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 331(4), 317 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

अमलीपदर और देवभोग थाने के अलावा साइबर सेल की टीम ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here