
राजिम। गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिंगेश्वर की सूखा नदी से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है और उसमें से तेज दुर्गंध आने लगी थी। शव के नदी में तैरते हुए दिखने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने नदी में शव को तैरते देखा और तुरंत फिंगेश्वर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने की आशंका है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने आसपास के थानों और गुमशुदा रिपोर्ट्स की जांच शुरू कर दी है, ताकि मृतक की शिनाख्त की जा सके।










