सरगुजा दोहरा हत्याकांड: बकरी चोरी के लिए दंपति की हत्या, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

0
33

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरता में पति-पत्नी की हत्या कर बकरी चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने टांगी से वार कर दोनों की मौत के घाट उतारा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि आरोपी करण मझवार और जय श्याम ने बकरी चोरी की नीयत से घटना को अंजाम दिया। दोनों रात को मृतक दंपति के घर सोने के बहाने पहुंचे और आधी रात जब दोनों सो गए, तो टांगी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद बकरियां चुराकर वे फरार हो गए। पुलिस ने खोजबीन के बाद दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मृतक रीमा राम (52) और उनकी पत्नी उर्मिला (50) अपने घर की परछी में सो रहे थे। सुबह जब गांव का एक व्यक्ति काम से बुलाने आया, तो उसने घर का दरवाजा बाहर से बंद पाया। दरवाजा खोलने पर दोनों के खून से लथपथ शव बिस्तर पर मिले। सूचना पर दरिमा थाना प्रभारी राजेश कुमार खलखो और अंबिकापुर से आई फॉरेंसिक टीम ने जांच की। जांच में पति-पत्नी के सिर पर हथियार से किए गए वार के निशान मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलू उजागर किए जा सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here