नाचा कार्यक्रम में प्रेमी की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों संग उतारा मौत के घाट

0
50

दुर्ग। जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब पुलिस से बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम खर्रा का है, जहां मातर पर आयोजित नाचा कार्यक्रम देखने पहुंचे युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक का आरोपी की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था, इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक की जान ले ली।

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे की है। मृतक युवक की पहचान खूबीराम साहू, निवासी रेंगाकठेरा के रूप में हुई है। वह अपनी प्रेमिका के साथ ग्राम खर्रा में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गया था। उसी दौरान युवती के भाई ने दोनों को साथ देखा और गुस्से में आकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूबीराम पर चाकू से हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही एसडीओपी पाटन और रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है और आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, इसमें पुरानी रंजिश की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और विस्तृत जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here