
भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्हें पुलिस का भी डर नहीं रहा। गुरुवार रात सूर्या मॉल में फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़ के बाद बदमाशों ने महिला के पति, बेटे और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 22 अक्टूबर की रात दुर्ग निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ फिल्म देखने भिलाई के सूर्या मॉल गई थी। इस दौरान ट्रांसपोर्टर सुजीत साव ने सीट में बैठने के बहाने महिला के साथ अश्लील हरकत की। विरोध करने पर महिला के पति और बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें एक का हाथ फ्रैक्चर हो गया और एक की उंगली टूट गई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुजीत साव (49), सुजीत कुमार (32), शिवपूजन कुमार (20), सागर साव (29) और जिगर साव (28) को गिरफ्तार किया। इसके बाद सभी आरोपियों का जुलूस निकाला गया और उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पूरी घटना मॉल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने कहा है कि किसी भी स्थिति में कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।










