दुर्ग में डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत, परिजनों ने लगाया जरूरत से ज्यादा ब्लड चढ़ाने का आरोप, अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग

0
85

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां जामुल स्थित सुविधा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला की तबीयत बिगड़ी, और खून की कमी होने पर डॉक्टरों ने जरूरत से ज्यादा ब्लड चढ़ा दिया, जिससे उसकी जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, मृतका का ऑपरेशन सुविधा हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, लेकिन तीन दिन बाद हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने मौत की सूचना उन्हें दिए बिना सीधे पुलिस को सूचित किया। इससे आहत परिजन जामुल थाने पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने इस मामले में सीएमएचओ को पत्र भेजकर मेडिकल जांच टीम गठित करने की सिफारिश की है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या कहते हैं डॉक्टर:
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए हॉस्पिटल के डॉक्टर शाह फैसल ने कहा कि पेशेंट गंभीर स्थिति में आई थी और इमरजेंसी में सीजर किया गया था। 19 तारीख तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन अगले दिन ब्लड रिपोर्ट में केवल छह ग्राम हीमोग्लोबिन पाया गया। इस पर ब्लड चढ़ाया गया, जिसके बाद मरीज को पल्मोनरी एम्बोलिज्म हो गया। डॉक्टर के मुताबिक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखने के बावजूद मरीज की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here