कांकेर में मंदिर खोलने के विवाद ने लिया हिंसक रूप — युवक ने पड़ोसी परिवार पर फेंका उबलता तेल, मां-बेटे गंभीर रूप से झुलसे

0
76

कांकेर। जिले के अन्नपूर्णा पारा वार्ड में बुधवार देर रात मंदिर खोलने को लेकर हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक ने पड़ोसी परिवार पर उबलता तेल फेंक दिया, जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल कांकेर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा पारा निवासी रमेश पटेल के पड़ोस में रहने वाला युवक देर रात मंदिर खोलने की जिद कर रहा था। रमेश पटेल ने उसे देर रात मंदिर खोलने से मना किया, जिस पर युवक भड़क उठा और गाली-गलौज करने लगा। इस बीच रमेश पटेल का बेटा शेखर पटेल बीच-बचाव करने पहुंचा, तभी आरोपी ने उबलते तेल से हमला कर दिया।

हमले में शेखर पटेल के हाथ और पैर पर गंभीर जलन हुई है, जबकि उसकी मां सकून पटेल भी झुलस गईं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है।

पीड़ित रमेश पटेल ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मोहल्ले में झगड़ा और उत्पात कर चुका है। तेज आवाज में संगीत बजाने और गाली-गलौज करने की शिकायतें पहले भी दी गई थीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में तनाव का माहौल है। स्थानीय पार्षदों और नागरिकों ने प्रशासन से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

🔹 मुख्य बिंदु:

  • मंदिर खोलने को लेकर हुआ विवाद
  • युवक ने पड़ोसी परिवार पर फेंका उबलता तेल
  • मां-बेटे गंभीर रूप से झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती
  • आरोपी पहले भी कर चुका है मोहल्ले में विवाद
  • पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here