व्यापारी की लाश मिलने से सनसनी: इलेक्ट्रिक कार के पास मिला शव, कीटनाशक की बोतल बरामद – बालोद में हड़कंप

0
74

बालोद। जिले के चौरेल गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब एक व्यापारी की संदिग्ध हालात में लाश बरामद हुई। मृतक की पहचान अर्जुन्दा निवासी डगेश्वर उर्फ पप्पू देवांगन (45 वर्ष) के रूप में हुई है। शव के पास इलेक्ट्रिक कार और कीटनाशक का डिब्बा मिला है। मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों के मुताबिक, मृतक पप्पू देवांगन का कृषि व्यवसाय था और उनकी अर्जुन्दा, नुकुम व डौंडीलोहारा में कृषि केंद्र की दुकानें हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी से तलाक का मामला बीते तीन वर्षों से कोर्ट में विचाराधीन था। दिवाली की सुबह वह घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे।

ग्रामीणों ने जब सुबह कार के पास लाश देखी, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। अर्जुन्दा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। कीटनाशक की बोतल मिलने से आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने कहा है कि मृत्यु का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

इस घटना से पूरे इलाके में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि पप्पू देवांगन की 9 साल की बेटी है, जो अपने पिता के जाने से पूरी तरह टूट गई है।

पुलिस जांच जारी है, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या इस घटना के पीछे कोई पारिवारिक या व्यावसायिक विवाद जुड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here