धमतरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई — फर्जी सिम कार्ड जारी करने के तीन मामलों में चार आरोपी गिरफ्तार

0
30

धमतरी। एसपी धमतरी के निर्देशन में पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। कार्रवाई आईटी एक्ट और टेलीकम्युनिकेशन एक्ट के तहत की गई है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, पीओएस सिम और फिंगरप्रिंट स्कैनर जब्त किया है।

🔸 पहला मामला — थाना सिटी कोतवाली धमतरी

अपराध क्रमांक: 158/2025

धारा: 319(2), 318(4) बीएनएस व 42(3)(E) टेलीकम्युनिकेशन एक्ट

आरोपी: नागेंद्र साहू (26 वर्ष), निवासी गौरा चौरा, लालबगीचा, धमतरी

मामला: आरोपी ने मई-जून 2024 में एक व्यक्ति के आधार, फिंगरप्रिंट और लाइव फोटो का दुरुपयोग कर एयरटेल कंपनी से फर्जी सिम (नंबर 7089353106) जारी किया।

जप्ती:

  • 01 पीओएस सिम
  • 01 वनप्लस मोबाइल
  • 01 मंत्रा फिंगरप्रिंट मशीन

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

🔸 दूसरा मामला — थाना सिटी कोतवाली धमतरी

अपराध क्रमांक: 84/2025

धारा: 318(4), 3(5) बीएनएस व 66(सी) आईटी एक्ट

आरोपी:

1️⃣ उमेश साहू (24 वर्ष), निवासी ग्राम इर्रा, धमतरी

2️⃣ वासुदेव साहू उर्फ वासु साहू (28 वर्ष), निवासी विद्यावासिनी वार्ड, धमतरी

मामला: दोनों आरोपी पीओएस ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे और फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर सिम कार्ड जारी करने में संलिप्त थे।

जप्ती: दो मोबाइल फोन

दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

🔸 तीसरा मामला — थाना सिहावा, जिला धमतरी

अपराध क्रमांक: 30/2025

धारा: 66(c) आईटी एक्ट व 42(3)(E) टेलीकम्युनिकेशन एक्ट, 2023

आरोपी: ओनिल कुमार साहू (21 वर्ष), निवासी नवागांव वार्ड क्रमांक 8, थाना बोरई, धमतरी

मामला: आरोपी द्वारा बिना वैधानिक सत्यापन प्रक्रिया का पालन किए फर्जी पहचान पत्रों से सिम कार्ड जारी किए जा रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

⚠️ फर्जी सिम और म्यूल अकाउंट का उपयोग

धमतरी पुलिस ने बताया कि साइबर ठगी में अपराधी अब म्यूल अकाउंट (दूसरों के बैंक खाते) और फर्जी सिम कार्ड का उपयोग करते हैं। ये सिम अपराधियों को

 

  • फर्जी कॉल करने,
  • ओटीपी चोरी करने,
  • धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन लेनदेन करने में मदद करते हैं।

कई एजेंट एक ही आधार कार्ड से बार-बार सिम एक्टिवेट करते हैं, जिससे निर्दोष लोगों की पहचान और बैंक खाते अपराध की चपेट में आ जाते हैं।

🛑 धमतरी पुलिस की अपील

  • फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम जारी करना या लेना गंभीर अपराध है।
  • सत्यापन के बिना सिम जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
  • साइबर अपराध की शिकायत तुरंत नजदीकी थाना या हेल्पलाइन 1930 पर करें।

📢 धमतरी पुलिस का संदेश:

“साइबर और दूरसंचार अपराधों पर जीरो टॉलरेंस — फर्जीवाड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here