बालोद : अंधे कत्ल व लूट का खुलासा, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार

0
35

बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र में हुई अंधाधुंध लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना रनचिरई पुलिस ने मामले में दो आरोपी भुपेश चंदेल और विनोद दिवाकर को गिरफ्तार किया है और लूट की गई संपत्ति भी बरामद कर ली है।

मामला दिनांक 07/10/2025 का है। सूचक ओमप्रकाश देशलहरे ने जानकारी दी कि उनकी मां श्रीमती पुनवंतीन देशलहरे (70 वर्ष) अपने पुराने मकान में अकेली रहती थीं। पड़ोसियों ने सुबह उन्हें मृत हालत में खाट पर पड़ा हुआ पाया। पुलिस ने मौके पर जाकर मर्ग कायम कर शव का पंचनामा किया।

जांच में पता चला कि आरोपी लूट की नियत से घर में घुसे और मृतिका के गले और मुंह को दबाकर हत्या की। उन्होंने मृतिका के कान में पहना बाजारू टाप्स चेन और गले में चांदी का चेन लूट लिया।

पुलिस कार्रवाई

एसपी योगेश पटेल के निर्देशानुसार, एएसपी मोनिका ठाकुर और उप निरीक्षक राधा बोरकर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना स्थल पर डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और एफएसएल वैज्ञानिक अधिकारी ने जांच की। आरोपीयों ने अपनी गवाही में लूट और हत्या की पूरी कहानी बताई। लूट की गई संपत्ति भी आरोपीयों के घर से बरामद कर ली गई है।

यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और तेज़ अनुसंधान क्षमता की सफलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here