
CG DASTAK | बिलासपुर न्यूज़
बिलासपुर। तखतपुर थाने में पदस्थ आरक्षक आकाश निषाद (क्रमांक 1287) पर गंभीर आरोप लगे हैं। तखतपुर वार्ड क्रमांक 12 की एक महिला ने आरक्षक पर जबरन घर में घुसकर अवैध वसूली और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को लिखित रूप में दी है और शपथ पत्र भी सौंपा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है।
💰 झूठे केस की धमकी देकर वसूले 20 हजार रुपए
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार, 2 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे आरक्षक आकाश निषाद अपने साथी के साथ जबरन घर में घुस गया और वीडियो बनाने लगा। उसने पति-पत्नी पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए 20 हजार रुपए की मांग की। डर की वजह से महिला ने रकम दे दी।
🍗 ‘मुर्गा खाकर ही जाएंगे’ — फिर मांगे 10 हजार
महिला ने बताया कि कुछ दिन बाद आरक्षक फिर घर आया और 10 हजार रुपए की दोबारा मांग की। मना करने पर उसने धमकी दी कि “अब नतीजा भुगतना पड़ेगा, मुर्गा बनाओगे और यहीं खाएंगे।”
अगले ही दिन आरक्षक ने महिला के पति को शराब लाते हुए पकड़ने का नाटक किया और शराब तस्करी का झूठा मामला (धारा 34(2)) दर्ज कर जेल भेज दिया।
⚖️ पहले भी वसूली पर हो चुकी है कार्रवाई
यह पहला मामला नहीं है। बताया जा रहा है कि आरक्षक आकाश निषाद पर पहले भी अवैध वसूली के आरोप लग चुके हैं। परसाकापा बराही क्षेत्र में अवैध वसूली के दौरान ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की थी, जिसमें वह घायल भी हुआ था।
🚨 महिला की मांग — निष्पक्ष जांच हो
महिला ने आरोप लगाया कि बिना महिला पुलिस और उच्चाधिकारी की अनुमति के घर में घुसना नियमों का खुला उल्लंघन है। उसने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।










