मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलरामपुर के 26 चयनित अग्निवीरों से की मुलाकात, कहा – छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है

0
36

जशपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बगिया (जशपुर) में बलरामपुर जिले से चयनित 26 होनहार अग्निवीरों से मुलाकात की। अग्निवीर सेना शौर्य, अनुशासन और देशभक्ति के आदर्शों को साकार करने वाली सशक्त शक्ति का प्रतीक है। चयनित युवाओं की यह उपलब्धि उनके परिवारों, गांवों और पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन के बाद चयनित हुए ये अग्निवीर अब राष्ट्र की रक्षा और सेवा के लिए समर्पित होंगे। उन्होंने कहा कि इन युवाओं की देशभक्ति और समर्पण की भावना राज्य के सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सेना का हिस्सा बनकर ये युवा न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगे, बल्कि भारतीय सेना के गौरवशाली मूल्यों को भी सशक्त करेंगे।

यह अवसर बलरामपुर और जशपुर जिलों के ग्रामीण युवाओं के लिए एक नई प्रेरणा है कि समर्पण और कठिन परिश्रम से देश सेवा का सपना साकार हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here