बिलासपुर: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में धमाका, आग लगने से हड़कंप – मालिक ने एजेंसी पर लगाया लापरवाही का आरोप

0
101

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दोपहिया इलेक्ट्रिक गाड़ी अचानक जोरदार धमाके के साथ आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी से अचानक धुआं निकलना शुरू हुआ और कुछ ही क्षण में जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद आग तेजी से फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

गाड़ी मालिक ने वाहन एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही गाड़ी में आ रही तकनीकी समस्या की सूचना दी थी, लेकिन एजेंसी बार-बार सर्विसिंग को टालती रही। मालिक के मुताबिक, यदि समय रहते वाहन की सर्विसिंग की जाती तो यह हादसा टल सकता था।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक वाहन में धमाका और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीम को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here