
सरायपाली विकासखंड और ओडिशा सीमा के निकट ग्राम पंचायत सिरपुर के आश्रित ग्राम पालीडीह व सिरपुर के बीच कई वर्ष पहले बनी एक पुलिया अब खतरे की घंटी बन गई है।
पानी के तेज बहाव के कारण इस पुलिया के नीचे की मिट्टी पूरी तरह कट चुकी है। जिससे यह अंदर से खोखली हो गई है। ग्रामीणों और स्थानीय सरपंच ने चेतावनी दी है कि भारी वाहनों की आवाजाही के कारण यह पुलिया कभी भी धंस सकती है। जिससे गंभीर हादसा होने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल इसकी मरम्मत की मांग की है, ताकि किसी बड़े नुकसान से बचा जा सके। लोक निर्माण विभाग ने कई वर्ष पहले सरायपाली से ओडिशा सीमा तक लगभग 20 किलोमीटर लंबे पहुंच मार्ग का निर्माण किया था। इस दौरान पालीडीह और सिरपुर के बीच मुख्य सड़क पर एक छोटी पुलिया बनाई गई थी। लेकिन, हाल के वर्षों में बारिश और पानी के तेज बहाव ने इस पुलिया के नीचे की मिट्टी को पूरी तरह बहा दिया। जिससे यह खोखली हो गई है। इस मार्ग पर प्रतिदिन भारी वाहनों की आवाजाही होती है। इसमें ट्रक, बसें और अन्य बड़े वाहन शामिल हैं। इस खोखली पुलिया पर भारी वाहनों के गुजरने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जान-माल का भारी नुकसान हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि वाहन चालकों को इस खोखलेपन की जानकारी नहीं है।
*हादसे का खतरा, मार्ग को दुरुस्त करने की मांग*
मिट्टी का कटाव हो रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण विभाग से तुरंत मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि समय रहते मरम्मत नहीं हुई तो यह हादसे का कारण बन सकता है। सिरपुर के सरपंच सन्त्री नायक ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने खेतों की ओर जाते समय इस खोखली पुलिया को देखा और तुरंत इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए। ग्रामीणों ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि विभाग को बिना देरी किए इस समस्या का समाधान करना चाहिए। इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के एसडीओ नंदकुमार तिवारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की जांच करवाने की बात कही। ग्रामीणों की इस मांग और चेतावनी के बाद अब सबकी निगाहें लोक निर्माण विभाग पर टिकी हैं। समय रहते कार्रवाई न हुई तो यह छोटी सी पुलिया बड़े हादसे का कारण बन सकती है।










