बस्तर दशहरा रथ निर्माण को लेकर विवाद, डिप्टी रेंजर पर बदसलूकी का आरोप

0
76

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा महोत्सव के रथ निर्माण को लेकर इस बार विवाद खड़ा हो गया है। कुरंदी जंगल में रथ निर्माण के लिए लकड़ी काटने पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर डीपी पांडे ने उनके साथ न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि वे स्थानीय वन समिति की सहमति से परंपरा के निर्वहन हेतु लकड़ी काटने गए थे। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का समूह सीधे जगदलपुर तहसील कार्यालय पहुंचा और वहां जमकर हंगामा किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि बस्तर दशहरा का रथ निर्माण सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है, ऐसे में अधिकारियों का इस तरह का व्यवहार न केवल आस्था का अपमान है बल्कि परंपरा के विरुद्ध भी है।

इस मामले पर जगदलपुर तहसीलदार ने कहा कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और डिप्टी रेंजर को तलब किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here