
मामला ग्राम बलौदा के स्वर्ण जयंती चौक का
अनेक शिकायतों के बावजूद ग्राम बलौदा के मुख्य चौक के पास पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। अभी भी थोड़ी देर के ही बरसात में सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। बीते दिनों एक बार फिर केवल आधे घंटे की बारिश ने ही उस स्थान को पुनः जलमग्न कर दिया। स्वर्णजयंती चौक से लेकर रौतिया पारा का पानी सड़क में आ जाता है। पानी निकासी के लिए बना नहर चारों तरफ से बंद है। पहले बरसात का पानी उक्त नहर में जा रहा था, लेकिन अब पानी निकासी न होने के कारण यह पानी वहाँ के निवासी चतुर्भज अग्रवाल और प्रदीप भोई के घर में जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार शिकायतों के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है, जिसके कारण बरसात होते ही उनके लिए विकट स्थिति उत्पन्न हो जाती है।










