
जांजगीर-चांपा। अकलतरा थाना क्षेत्र के चंगोरी गांव में अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने बड़ा कदम उठाया है। गांव की महिलाओं ने लंबे समय से चल रहे महुआ शराब के गोरखधंधे से परेशान होकर 196 डिब्बे महुआ लहान पकड़े और उसे नष्ट कर दिया। साथ ही 75 लीटर तैयार महुआ शराब भी जब्त की गई।

सूचना पर पहुंची अकलतरा पुलिस ने मौके से 1 आरोपी को गिरफ्तार किया, जबकि 2 आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
गांव के लोगों के मुताबिक, चंगोरी में लंबे समय से महुआ शराब बनाकर बेचने का काम चल रहा था। महिलाओं ने स्वयं आगे आकर कार्रवाई की और पुलिस की मदद से इस अवैध धंधे पर चोट की।

एसपी विजय पांडेय ने कहा कि जिले में महुआ शराब एक बड़ी समस्या है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और महिलाओं का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने अन्य गांवों से भी ऐसे मामलों में सक्रिय सहयोग की अपील की।
—










