सरायपाली – बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय बन गया बाइक स्टैंड व शराबखोरी का अड्डा बस स्टैंड के अंदर नहीं रुकती है बसें, जिसके चलते प्रतीक्षालय अनुपयोगी

0
88
Oplus_16908288

सरायपाली. बस स्टैंड के समीप बने दो यात्री प्रतीक्षालय अपनी मूल उपयोगिता खो चुके हैं। एक प्रतीक्षालय गंदगी और कबाड़ का अड्‌डा बन गया है तो दूसरा मोटरसाइकिल स्टैंड और रात में नशेड़ियों का अड्‌डा।

स्थानीय दुकान संचालक और व्यापारी इस स्थिति से नाराज है और नगर पालिका व पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि प्रतीक्षालय पुनः यात्रियों के लिए उपयोगी बन सके और उनका व्यवसाय भी फल-फूल सके स्थानीय दुकान संचालकों ने बताया कि वर्ष 2017 में नगर पालिका ने बस स्टैंड के पास एक यात्री प्रतीक्षालय बनवाया था। लेकिन, बसों के अंदर नहीं रुकने के कारण यह शुरू से ही यात्रियों के लिए बेकार साबित हुआ। रात में नशेड़ी इसका उपयोग शराब और नशीले पदार्थों के सेवन के लिए करते हैं। जिसके अवशेष सुबह दुकान संचालकों को दिखते हैं। दिन में कुछ लोग इसे मोटरसाइकिल स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इस तरह प्रतीक्षालय केवल शो-पीस बनकर रह गया है। शुरुआत में साफ-सुथरा होने के बावजूद बसों के नहीं रुकने और यात्रियों को बसों की जानकारी न मिलने से इसका उपयोग शुरू से ही नहीं हुआ। धीरे-धीरे नशेड़ियों ने इसे अपना अड्डा बना लिया और गंदगी के कारण यात्रियों ने भी इसे पूरी तरह छोड़ दिया। आठ वर्षों से यह प्रतीक्षालय उपेक्षित पड़ा है। इसके समीप कबाड़ जमा होने और गंदगी फैलने से आसपास के दुकानदारों में रोष है। कुछ दुकान संचालकों ने बताया कि हमने सोचा था कि बस स्टैंड के पास दुकान होने से व्यवसाय अच्छा चलेगा, लेकिन बसें अंदर नहीं रुकतीं। जिससे हमारी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। नशेड़ियों पर कार्रवाई हो और नियमित साफ-सफाई की जाए। साथ ही बसों को प्रतीक्षालय के अंदर पार्क करने की व्यवस्था हो, ताकि यात्रियों को सुविधा मिले और दुर्घटना का खतरा कम हो। वर्तमान में बसें मुख्य सड़क के किनारे ही खड़ी होती है। जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना का भय रहता है। छांव के अभाव में यात्रियों और उनके परिजनों को भी असुविधा होती है। एक दुकान संचालक ने कहा कि यदि बसे प्रतीक्षालय में रुकी और साफ-सफाई हो, तो यात्री इसका उपयोग करेंगे।

प्रतीक्षालय की साफ-सफाई कराएंगे: सीएमओ

मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेश यादव ने बताया कि बसों के अंदर न रुकने के कारण प्रतीक्षालय का उपयोग नहीं हो रहा है। कुछ लोग वहां गंदगी भी फैला रहे हैं। हम साफ-सफाई करवाकर ताला लगाने की व्यवस्था करेंगे। हालांकि, दुकानदारों का कहना है कि केवल ताला लगाने से समस्या का हल नहीं होगा। प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि प्रतीक्षालय अपनी वास्तविक उपयोगित्ता हासिल कर सके। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस और नगर पालिका के समन्वित प्रयासों से इस समस्या का समाधान होगा। जिससे यात्रियों को सुरक्षित प्रतीक्षालय मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here