
रायपुर। राजधानी रायपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला थाना के बाहर वर्षा गोस्वामी नामक महिला ने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है कि पति से विवाद को लेकर वह लंबे समय से परेशान थी और कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ज्वलनशील पदार्थ लेकर थाने पहुंची और खुद को आग लगाने के बाद थाना परिसर में घुस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और आनन-फानन में महिला को डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उस समय थाना प्रभारी मौजूद नहीं थीं
घटना के समय थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर माना में धरना प्रदर्शन की ड्यूटी पर थीं, जिस कारण महिला थाना में पर्याप्त स्टाफ मौजूद नहीं था। फिलहाल मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
महिला की स्थिति नाजुक
डॉक्टरों के अनुसार महिला को गंभीर जलन की चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
—










