गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अवैध शराब के तीन अलग-अलग मामलों में 71 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

0
68

गरियाबंद। जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष अभियान “नया सवेरा” के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गरियाबंद पुलिस ने सोमवार को तीन अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 71 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जब्त की है। इस दौरान एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

ऐसे हुई कार्रवाई

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आमझर में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। थाना प्रभारी ने तुरंत तीन टीम बनाकर रेड की कार्रवाई की।

पहली कार्रवाई : आरोपी कृष्ण कुमार सोरी (28 वर्ष) निवासी आमझर के कब्जे से सफेद जर्किन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2000) बरामद।

दूसरी कार्रवाई : आरोपी महिला फुलबासन (36 वर्ष) पति चरणसिंह जगत, निवासी आमझर के कब्जे से एक बोरी में रखे दो जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत ₹2000) बरामद।

तीसरी कार्रवाई : आरोपी गोविंदा सोरी (20 वर्ष) निवासी आमझर के नाला के पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब, 3 पौवा प्लेन और 4 पौवा गोवा शराब (कुल 31 लीटर, कीमत ₹3720) बरामद।

कुल बरामदगी

इन तीनों मामलों में पुलिस ने 71 लीटर अवैध शराब जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में की गई। थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस टीम ने इसमें विशेष भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here