कोण्डागांव : इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात, चाचा की हत्या कर नदी में फेंका शव – ईरागांव पुलिस ने किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

0
54

दिनांक 08 सितम्बर 2025, कोण्डागांव।

जिले के ईरागांव थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते सगे चाचा की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला

प्रार्थी मस्सूराम मंडावी पिता लच्छेन मंडावी (उम्र 32 वर्ष, निवासी डुण्डाबेडमा) ने थाना ईरागांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पिता लच्छेन राम मंडावी 2 सितम्बर 2025 की सुबह देवी काम करने ग्राम पुसापारा बिन्झे निवासी मलसाय मंडावी के घर गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बारदा नदी में मिला शव

तलाश के दौरान 6 सितम्बर को पुसापारा बिन्झे के पास बारदा नदी में एक शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान लच्छेन राम मंडावी के रूप में की। शव पर सिर, गले और गर्दन पर गंभीर चोट के निशान पाए गए।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

प्रार्थी मस्सूराम ने पुलिस को बताया कि मृतक और उसके बड़े भाई लखमू राम मंडावी के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। पुराने विवाद के चलते लखमू राम के बेटों रामचरण मंडावी और सरवन मंडावी पर हत्या करने का संदेह जताया गया। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर लच्छेन राम की हत्या कर दी और घटना को छुपाने के लिए शव को नदी में फेंक दिया।

पुलिस की कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी केशकाल अरुण कुमार नेताम के पर्यवेक्षण में ईरागांव पुलिस ने विशेष टीम गठित की।

शव का पंचनामा और पीएम रिपोर्ट में चोट से मौत की पुष्टि हुई।

गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

आरोपियों के खिलाफ थाना ईरागांव में अपराध क्रमांक 08/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here