
सरायपाली. गणेश चतुर्थी पर 27 अगस्त को सरायपाली शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे उत्साह और भक्ति के साथ गणेश की प्रतिमाएं विराजित की गई। ढोल-नगाड़ों और गणपति बप्पा मोरया के जयघोष के साथ गणेश प्रतिमाओं को ले जाते दिखे।
शहर की सड़कों पर दोपहिया, चारपहिया वाहनों और ठेलों में गणेश प्रतिमाएं ले जाई गई। जबकि, मूर्ति दुकानों में 26 और 27 अगस्त को भक्तों की भीड़ उमड़ी। लोग अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक पंडालों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित करते दिखे। ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश उत्सव समितियों ने आकर्षक पंडाल सजाकर विशाल गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की। गांव और मोहल्लों में एकजुटता का अनूठा नजारा देखने को मिला। कई स्थानों पर छोटी प्रतिमाएं भी स्थापित की गईं, जो अगले 11 दिनों तक भक्ति और उत्सव का केंद्र रहेंगी।
वहीं मूर्ति दुकानों में भी विभिन्न डिजाईनों की सैकड़ों मूर्तियां देखी गई। गणेश उत्सव को लेकर सभी जगह कुछ दिनों पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। आज से लेकर ग्यारह दिनों तक पूरे अंचल में गणेश उत्सव की धूम रहेगी इसके लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंडालों को सजाकर श्री गणेश की प्रतिमा विराजित हो चुकी है।
विगत वर्षों की तरह इस बार भी गणेशोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि कुछ जगहों पर जहाँ लगातार कई वर्षों से गणेश प्रतिमा सार्वजनिक रूप से विराजित करते थे, वहां इस वर्ष विराजित नहीं किया जा रहा है। लेकिन आस-पासके घरों में विराजित कर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोग उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
शहर के पतेरापाली में प्रतिवर्ष गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है, जो पूरे अंचल में चर्चित होता है। यहाँ कई प्रकार की झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाता है, जिसे देखने के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में लोग पहुँचते हैं। हालांकि इस वर्ष गणेशोत्सव को लेकर पतेरापाली में चहल-पहल अपेक्षाकृत कम दिखाई दे रही है। कुछ वार्ड वासियों ने बताया कि इस वर्ष मीना बाजार भी आने की संभावना कम है, जिसके कारण गणेशोत्सव को लेकर विगत वर्षों की अपेक्षा उत्साह में भी कुछ कमी आई है।







सरायपाली में कई जगह सार्वजनिक रूप से गणेश बैठाया गया है जैसे ओड़िया पारा , फव्वारा चौक बजारपारा, सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति जयस्तंभ चौक, सागर स्टेट सरायपाली , शिव बिहार कालोनी वार्ड 7 सरायपाली, महलपारा में भी कई जगह सार्वजनिक रूप से गणेश बैठाया गया है।
