गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 196 किलो ग्राम गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
65

गरियाबंद। पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 196 किलो ग्राम गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से इनोवा और बलेनो कार, मोबाइल फोन सहित कुल 40 लाख 81 हजार रुपये की अवैध सामग्री बरामद की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब और नशीली दवाइयों पर सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस ने मालगांव में मोबाइल चेक पोस्ट (MCP) लगाकर कार्रवाई की।

कैसे हुआ खुलासा

सूचना थी कि दो वाहन — बलेनो (एम.पी.-20 ZT 4766) और इनोवा (एम.पी.-20 TA 1544) अवैध गांजा का परिवहन कर रहे हैं। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी फिल्मी अंदाज में फरार होने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया।

इनोवा से 101.20 किलो ग्राम गांजा (कीमत 10.12 लाख रुपये), कार (कीमत 15 लाख रुपये) और 3 मोबाइल बरामद हुए। वहीं बलेनो से 95.100 किलो ग्राम गांजा (कीमत 9.51 लाख रुपये) और एक मोबाइल बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मिथुन झारिया पिता जयराम झारिया (27 वर्ष), निवासी पुरवा पटपारा, थाना बरेला, जिला जबलपुर (म.प्र.)
  2. सुमित सामासी पिता स्व. गोपाल सामासी (27 वर्ष), निवासी बरेला मंदिर के पास, जबलपुर (म.प्र.)
  3. आयुषी मिश्रा पिता नागेश मिश्रा (20 वर्ष), निवासी धामपुर थाना, जबलपुर (म.प्र.)
  4. कौशल सिंह पिता चेतन सिंह (36 वर्ष), निवासी दिनदयाल कॉलोनी, खम्हरिया, भिलाई (छ.ग.)

जब्त सामग्री

  1. 196.120 किलो ग्राम गांजा – 19.63 लाख रुपये
  2. इनोवा और बलेनो कार – 21 लाख रुपये
  3. 4 मोबाइल – 18 हजार रुपये

कुल मूल्य: 40 लाख 81 हजार रुपये

पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी मिथुन झारिया पर पहले से जबलपुर जिले में आबकारी एक्ट, चोरी, मारपीट और जुआ सहित कुल 12 प्रकरण दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20(ख)(ii)(B) के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली गरियाबंद और स्पेशल टीम की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here