अंबिकापुर स्ट्रेचर प्रकरण पर स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के बाद जांच और कार्रवाई तेज

0
29

संवाददाता : अशोक कुमार

अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला मरीज को बिना स्ट्रेचर एवं उचित व्यवस्था के ले जाने का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल संज्ञान लिया।

मंत्री ने घटना को गंभीर मानते हुए विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मरीजों की देखभाल और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस संबंध में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग ने मेडिकल कॉलेज अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। वहीं अस्पताल प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संबंधित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।

 

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि इस घटना से मिली सीख के बाद मरीजों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल में स्ट्रेचर, व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने चेतावनी दी है कि मरीजों की देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अस्पताल व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए हैं।

वायरल वीडियो देंखे:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here