जांजगीर-चाम्पा बाइक चोरी कांड: पुलिस ने दबोचे 3 आरोपी, 15 बाइक बरामद

0
24

जांजगीर-चांपा। जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बलौदा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक बाइक खरीददार भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 15 बाइक बरामद की गई हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जिले सहित आसपास के क्षेत्रों—जैसे बिलासपुर और कोरबा—में घूम-घूमकर रेकी करते थे और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर लिया करते थे। इसके बाद इन बाइकों को कम दाम में बेचकर अवैध कमाई करते थे। पुलिस को लंबे समय से इन घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं।

जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अकलतरा क्षेत्र के तीन आरोपियों—अनिल उर्फ कोदा, पिंटू साहू और शंकर धनुहार—को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की 15 बाइक बरामद की गई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में और भी आरोपियों की संलिप्तता हो सकती है, जिसकी जांच जारी है। इस कार्रवाई से इलाके में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here