CG News : सड़क पर मवेशी छोड़ने पर कार्रवाई, 7 मालिकों पर FIR दर्ज, पुलिस की अपील – मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें

0
70

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले में सड़क पर मवेशी छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाया और उनके मालिकों की पहचान की। इसके बाद 7 मवेशी मालिकों पर धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

जानकारी के अनुसार, सोमनी पुलिस ने 5 और बसंतपुर पुलिस ने 2 मवेशी मालिकों पर प्रकरण दर्ज किया। पुलिस ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार की जाएगी।

यह विशेष अभियान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन व थाना प्रभारी सोमनी प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग, गौ रक्षा समिति और गौ सेवक भी अभियान में शामिल रहे। टीम ने जीई रोड और अन्य स्थानों पर मौजूद मवेशियों के मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ टेक नंबर के आधार पर अपराध दर्ज किया।

इन मवेशी मालिकों पर दर्ज हुआ मामला

  • दुर्जन साहू (निवासी टेडेसरा, थाना सोमनी)
  • योगेश्वर यादव (निवासी टेडेसरा, थाना सोमनी)
  • चंद्रकांत साहू (निवासी अंजोरा)
  • छगन लाल यादव (निवासी अंजोरा)
  • अस्थिर राम साहू (निवासी अंजोरा)

सभी के खिलाफ धारा 291 एवं 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम किया गया है।

पुलिस की अपील

पुलिस ने मवेशी मालिकों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को सड़क पर न छोड़ें और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें। ऐसा करने से मवेशियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, सड़क हादसों से बचाव होगा और यातायात व्यवस्था भी सुचारु बनी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here