
22 अगस्त 2025 को कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ब्लॉक सरायपाली के समस्त बी ई, सुपरवाइजर, LHV, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मोदी के गारंटी के तहत अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे ।
जिसमें प्रमुख मांग केंद्र के समान DA , 2019 से DA का एरियस राशि को GPF में समायोजन करने, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक का वेतन विसंगति दूर करने, चार स्तरीय पदोन्नति समयमान वेतनमान, छ.ग.कर्मचारी अधिकारी को 300 दिन का अर्जित अवकाश देने है ।
आपात कालीन सेवा को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी । एक दिवसीय हड़ताल के लिए बीएमओ डाक्टर कुणाल नायक को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता एवं संभाग अध्यक्ष सुरेश पटेल, जिला प्रवक्ता योगेश प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली डोलामणी भोई, सचिव विनय कुमार बारीक, उपाध्यक्ष प्रमोद कर ,कार्यकारी अध्यक्ष डोलचंद पटेल, कोषाध्यक्ष विमल सिदार ,मिडिया प्रभारी रामकुमार निषाद, अखिल प्रधान, यशपाल पटेल, बिरेंद्र पटेल, धनेश बेटकार, उपस्थित थे।
