कोरिया कालरी तालाब को बचाने आगे आए पार्षद, युद्धस्तर पर चल रहा सफाई अभियान

0
103

जलकुंभी से भरे तालाब की सफाई कार्य प्रारंभ

कोरिया। कोरिया कालरी क्षेत्र का लगभग 5 एकड़ में फैला एकमात्र तालाब, जो अपनी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, जलकुंभी और सिंघाड़े की लताओं से ढककर अपनी पहचान खोता जा रहा था। इस तालाब की विशेषता यह है कि इसके बीचों-बीच एक टापू स्थित है, जहां प्रतिवर्ष रावण दहन का आयोजन होता है। यह आयोजन न केवल जिले में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में अपनी अनोखी परंपरा के लिए प्रसिद्ध है।

जानकारी के अनुसार, कोरिया कालरी वार्ड क्रमांक 06 के पार्षद संदीप सोनवानी ने तालाब की दुर्दशा को देखते हुए इसकी सफाई का बीड़ा उठाया। उन्होंने चिरिमिरी नगरपालिक निगम आयुक्त को पत्र लिखकर सफाई की समुचित व्यवस्था की मांग की। इस पर नगर निगम आयुक्त ने सफाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और तालाब की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ किया गया।

पार्षद संदीप सोनवानी ने बताया कि तालाब बहुत बड़ा है और पूरी तरह जलकुंभी व अन्य कचरे से भरा हुआ है। ऐसे में एक दिन में इसे साफ करना संभव नहीं है। निगम प्रशासन और स्थानीय लोगों की मदद से यह कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा और जब तक तालाब संतोषजनक रूप से स्वच्छ नहीं हो जाता, सफाई अभियान चलता रहेगा।

संवाददाता – अशोक कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here