
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट में शामिल हुए नए मंत्री गुरु खुशवंत साहेब आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह अपने निज निवास भंडारपुरी धाम पहुंचेंगे, जहां सतनामी समाज के प्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद मंत्री गुरु खुशवंत गिरौदपुरी धाम जाएंगे और मत्था टेककर आशीर्वाद लेंगे। मंत्री बनने के बाद यह उनका पहला गिरौदपुरी दौरा होगा, जिससे सतनामी समाज और क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल है।
स्थानीय प्रशासन और समाज के लोगों ने उनके आगमन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। माना जा रहा है कि इस दौरे के दौरान वे क्षेत्र की विकास योजनाओं और समाज की अपेक्षाओं को लेकर भी चर्चा करेंगे।
