विधायक चातुरी नंद ने महिलाओं को दिया बड़ा तोहफ़ा, ग्राम केंदुआ, ग्राम भंवरपुर एवं तोशगांव में महतारी सदन हेतु 30-30 लाख रूपये की मिली स्वीकृति

0
300
Oplus_16908288

सरायपाली, 19 अगस्त 2025 : महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत सरायपाली की लोकप्रिय विधायक श्रीमती चातुरी नंद ने क्षेत्र की बहनों को एक बड़ा उपहार दिया है। विधायक जी के अथक प्रयासों एवं सतत् पहल से ग्राम केंदुआ, ग्राम भंवरपुर एवं ग्राम तोशगांव में महतारी सदन निर्माण हेतु प्रत्येक ग्राम को 30–30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।

विदित हो कि महतारी सदन गांव की महिलाओं के लिए संगठन, बैठक, प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं सामाजिक गतिविधियों का केन्द्र बनेगा। यहां पर महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण, सिलाई-कढ़ाई, लघु उद्योग, महिला स्वयं सहायता समूहों की बैठकें एवं सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम संचालित करने की सुविधा मिलेगी। यह सदन महिलाओं को एक मंच देगा, जिससे वे आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा सकेंगी।

मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा  कि “माताओं और बहनों की भागीदारी के बिना किसी भी समाज का विकास अधूरा है। महतारी सदन केवल ईंट-पत्थरों का भवन नहीं, बल्कि यह ग्रामीण महिलाओं की शक्ति, सम्मान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा। मेरा लक्ष्य है कि हर गांव की महिलाएं मजबूत हों, संगठित हों और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाएं।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता महिला सशक्तिकरण को धरातल पर उतारना है और यह स्वीकृति इसी दिशा में एक ठोस कदम है।

विधायक नंद ने यह भी कहा कि ग्राम केंदुआ, भंवरपुर और तोषगांव की महिलाओं ने विधायक चातुरी नंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सदन से उन्हें अपनी समस्याओं को साझा करने, योजनाओं की जानकारी लेने और सामूहिक रूप से आगे बढ़ने का एक मजबूत मंच मिलेगा। ग्रामीणों ने इस पहल को “मातृ शक्ति के उत्थान की आधारशिला” बताया।

विधायक जी ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन महतारी सदनों का उपयोग केवल भवन के रूप में नहीं, बल्कि सामाजिक एकजुटता और रचनात्मक कार्यों की प्रयोगशाला के रूप में करें। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में महतारी सदन को “विकास के केन्द्र” के रूप में स्थापित करें।

यह कदम स्पष्ट करता है कि विधायक चातुरी नंद केवल घोषणा नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनकी यह पहल महिलाओं की प्रगति की नई इबारत लिखेगी और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।

महतारी सदन की स्वीकृति पर केंदुआ क्षेत्र की जनपद सदस्य उषा तेजराम पटेल, तोशगांव क्षेत्र की जनपद सदस्य कुमोदनी भोई, भंवरपुर की सरपंच कृष्ण कुमार सिदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजराम पटेल, विजातीपाली सरपंच नरेश पटेल, बारा डोली सरपंच, अनिल पटेल, तोषगांव सरपंच मोहित रौतिया, श्रवण पटेल, लीलाकांत पटेल, विक्की वैष्णव, सत्या भोई सहित क्षेत्रवासियों ने विधायक चातुरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here