
– लंबे वर्षों से की जा रही मांग विधायक सरायपाली के प्रयासों से हुईं पूरी
जनता की ताक़त और विधायक चातुरी नंद जी की जिद ने दिलाई जीत – सरायपाली क्षेत्र को मिला करोड़ों की सड़क निर्माण की स्वीकृति
सरायपाली – सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के बड़े साजापाली से खेल्लीडीपा हेडसपाली मार्ग आखिरकार लंबे इंतजार के बाद लोक निर्माण विभाग से प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक चातुरी नंद के लगातार पत्राचार और विधानसभा में मामला उठाने के बाद लोक निर्माण विभाग ने बड़े साजापाली से खेल्लीडीपा हेडसपाली मार्ग हेतु 3 करोड़ 85 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है।
लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने साजापाली से खेल्लीडीपा हेडसपाली मार्ग (लंबाई 3.20 कि.मी.) के निर्माण के लिए ₹3.85 करोड़ (तीन करोड़ पचासी लाख रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक चातुरी नंद ने कहा कि लंबे वर्षों से बड़े साजापाली से खेल्लीडीपा हेडसपाली मार्ग की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही हैं। सड़क निर्माण हेतु ग्रामीणों के साथ हम विभागीय अधिकारियों से मिलकर प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रयासरत थें। आम जन की मांग के अनुरूप आखिर कार लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई हैं।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि आज यह सिद्ध हो गया कि जनता की आवाज़ अगर सशक्त प्रतिनिधि के माध्यम से दमदार तरीके से उठाई जाए तो सरकार को झुकना ही पड़ता है। यह सड़क सिर्फ सीमेंट-कांक्रीट का ढांचा नहीं है, यह हमारे किसानों के सपनों का रास्ता है, विद्यार्थियों की शिक्षा की राह है और आम जन की रोज़मर्रा की जरूरतों का समाधान है।”
उन्होंने कहा कि जनता की ताक़त और हमारे प्रयासों से जो काम सालों से लटका हुआ था, वह अब हकीकत बनकर सामने आया है।”
विधायक नंद ने यह भी कहा कि किसानों को अपनी फसलें समय पर मंडियों तक पहुँचाने में सहूलियत होगी। विद्यार्थियों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिलेगा। ग्रामीण व्यापार, रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच आसान होगी। सरायपाली क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
विधायक चातुरी नंद ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। जब तक सरायपाली क्षेत्र का हर कोना विकास की रोशनी से नहीं जगमगाता, तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा। जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है और मैं इस क्षेत्र की बेटी होने के नाते उनकी सेवा के लिए चौबीसों घंटे समर्पित हूँ।”
यह सड़क निर्माण की स्वीकृति केवल एक कागज़ पर हस्ताक्षर नहीं है, बल्कि यह प्रमाण है कि जनता की शक्ति और जनप्रतिनिधि की प्रतिबद्धता मिलकर असंभव को संभव कर सकती है।
सड़क निर्माण की स्वीकृति होने पर बड़े साजापाली के सरपंच, बूटी पाली के सरपंच रोहित साहू, विधायक प्रतिनिधि घसिया सिदार, सरपंच हरदा पुरुषोत्तम साहू,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता रतन बंजारा, गिरवर वारे, विष्णु दास, सोनसाय बरिहा, टोपचंद पटेल सहित स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की स्वीकृति हेतु विधायक चातुरी नंद का आभार जताया है।
